राजस्थान में बची सिर्फ दो दिन की वैक्सीन, कई जिलों में शनिवार से शायद ही होगा वैक्सीनेशन

By: Ankur Thu, 13 May 2021 4:42:20

राजस्थान में बची सिर्फ दो दिन की वैक्सीन, कई जिलों में शनिवार से शायद ही होगा वैक्सीनेशन

कोरोना वैक्सीन की किल्लत के चलते राजस्थान के कई जिलों में 18+ को वैक्सीन कम ही लगाई जा रही हैं। प्रदेश में हर दिन औसतन पौने दो से दो लाख डोज लगाई जा रही हैं। लेकिन अब राज्य में लगभग 4 लाख डोज अर्थात दो दिन की ही वैक्सीन बची हैं। अगर प्रदेश में आज वैक्सीन की नहीं खेप नहीं आ पाती हैं तो आने वाले शनिवार को शायद ही वैक्सीनेशन हो पाए। अब वैक्सीन के स्लॉट को लेकर युवाओं में खासी नाराजगी है। जयपुर सहित कई शहरों में स्लॉट खुलने से पहले ही बुक होकर साइट पर अपलोड हो रहे है। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने 8:30 बजे स्लॉट खोलने का समय निर्धारित कर रखा है, लेकिन 8:30 बजे जैसे ही स्लॉट खुलता है, वह पूरा बुक दिखाई देता है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ये नहीं बता पा रहे कि वैक्सीन के लिए स्लॉट किस समय खुल रहा है। लोग दिन भर कोविन एप की साइट खोलकर स्लॉट लेने के लिए इंतजार करते रहते है।

राजस्थान में टीकाकरण के निदेशक डॉ. रघुराज सिंह की माने तो बुधवार को राज्य में करीब 5.73 लाख ही डोज बची थी, जिसमें से 1.77 लाख से ज्यादा डोज बुधवार देर शाम तक लगा दी। उन्होंने बताया कि अब केवल 4 लाख ही डोज बची है, जिससे गुरुवार और शुक्रवार को टीकाकरण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता सेकंड डोज की वेटिंग में खड़े लोगों को टीका लगाने की है। इसके अलावा 18 से 44 साल के लोगों को पहली डोज भी जल्द से जल्द देना हमारी प्राथमिकता में है। उन्होंने बताया कि जयपुर में आज या शुक्रवार को 3.50 लाख वैक्सीन की डोज जयपुर आने की संभावना है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को राज्य सरकार ने जो ऑर्डर दिया है उसके तहत यह वैक्सीन आने की संभावना है।

5.63 लाख युवाओं को लगी पहली डोज

एक मई से जब से 18 से 44 साल की उम्र वालों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है, तब से अब तक राज्य में कुल 5.63 लाख लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है। गुरुवार को ही 61,367 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसी तरह 45 से 59 उम्र के 67,464 लोगों को और 60+ उम्र के 43 हजार से ज्यादा लोगों को बुधवार को वैक्सीन की डोज लगाई गई थी।

ये भी पढ़े :

# पाली : आपकी प्रतिष्ठा बन सकती हैं किसी की अकाल मृत्यु का कारण, मौत की दावत में 300 लोगों का खाना, एक लाख जुर्माना

# भरतपुर : मजाक बनकर रह गई अस्पतालों में व्यवस्था, RBM के कोरोना वार्ड में भिड़े एक ही परिवार के दो पक्ष

# जयपुर : चिड़ियाघर के बब्बर शेर त्रिपुर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, दो अन्य शेर भी संदिग्ध

# जयपुर : RTPCR टेस्ट की दर को लेकर हाईकोर्ट ने दी राज्य सरकार को सलाह, लैब का पक्ष सुनें फिर तय करें दर

# नागौर : पुलिस की सख्ती लापरवाह लोगों पर पड़ी भारी, 32 लोगों को किया संस्थागत क्वारेंटाइन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com